सुल्तानपुर जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सड़क हादसे में बल्दीराय के पंचायती राज विभाग के खंड प्रेरक राजकुमार के 5 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. हादसा लखनऊ नेशनल हाईवे पर गजाधर के पुरवा के पास हुआ.
थाना कुड़वार क्षेत्र के रवनिया पश्चिम स्थित गजाधर के पुरवा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने राजकुमार की बाइक को टक्कर मार दी. राजकुमार और उनकी पत्नी निर्मला देवी और बेटा आयांश को गंभीर रूप से चोटे आई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को उस पर लादा गया. घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने आयांश को मृत घोषित कर दिया. राजकुमार और निर्मला देवी का इलाज जारी है। 50 वर्षीय राजकुमार ब्लॉक बल्दीराय में कार्यरत हैं. वे ग्राम सभा सूरजीपुर चांदपुर असरोगा के निवासी थे. कुड़वार थानाध्यक्ष अमित मिश्रा के अनुसार हादसे के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है, अभी परिवार से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस वाहन की तलाश कर रही है.