Uttar Pradesh: बिजनौर के सिसौना गांव में हुए हत्याकांड के तीसरे आरोपी हिमांचल उर्फ बिट्टू ने किया आत्मसमर्पण

बिजनौर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के सिसौना गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मामले का तीसरा आरोपी हिमांचल उर्फ बिट्टू (35) ने मंगलवार को लगभग ढाई बजे थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement

घटना की रिपोर्ट सोमप्रकाश सिंह ने दर्ज कराई थी, उनके अनुसार, आरोपियों ने रजत और शुभम (दोनों हरिराज के पुत्र) पर पाइप, पेचकस और डंडों से हमला किया था, इस दौरान बचाव में आए वादी और उनके भतीजे राहुल से 25,000 रुपये छीनने का प्रयास किया गया, आरोपी राजू ने राहुल के सीने में पंचकश से वार कर उनकी हत्या कर दी, इस हमले में रजत और शुभम भी घायल हुए.

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 35/2025 के तहत अतुल (राजेश का पुत्र), राजू, बिट्टू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। हिमांचल उर्फ बिट्टू (मुनीदेव त्यागी का पुत्र) ने थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया, आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Advertisements