Uttar Pradesh: आतंकी इनामुल हक समेत 31 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, खबर में जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: बरेली देश विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकी मोहम्मद इनामुल हक समेत 31 अपराधियों की मंगलवार को हिस्ट्रीशीट खुल गई, जिहाद के लिए नेटवर्क खड़ा करने, लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के विरुद्ध किसी बड़ी घटना को जवाब देने के आरोप में उसे सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

विशेष न्यायाधीश एनआईए विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने दस वर्ष कठोर कारावास वा तीस हज़ार रुपए जुर्माने की सजा सुनाने के साथ ही टिप्पणी की थी कि आतंकी ओसामा बिन लादेन जैसे कट्टर आतंकी के मार्ग पर चलकर विभिन्न संगठनों के नेटवर्क से जुड़कर इस्लामी कट्टरपंथी जिहादियों का कई देशों में विस्तार कर अपना अधिपत्य स्थापित करने के प्रयास में था इसके अलावा हिस्ट्रीशीट खुलना के अपराधियों में 27 गौकशी के,दो एनडीपीएस, एक वाहन चोरी का अपराधी शामिल है.

एसएसपी ने दिए निर्देश

एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा शुरू से ही अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में लगातार बढ़ती गौकशी और एनडीपीएस के मामलों के अपराधियों के साथ किला थाना के कटघर निवासी आतंकी इनामुल हक की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है हालांकि, उसे सजा हो चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस की ओर से उसकी हिस्ट्री शीट खोली गई पुलिस की ओर से जारी डाटा के अनुसार सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीट भोजीपुरा थाने में 10 अपराधियों की खोली गई है ,इसके अलावा देवरनिया में 9, सिरौली बहेड़ी और फतेहगंज पश्चिमी में दो ,दो मीरगंज ,शीशगढ़ ,प्रेम नगर, किला, बिशारतगंज और अलीगंज में एक-एक अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इनमें से बिशारतगंज थाना व अलीगंज थाना मे अपराधियों की एनडीपीएस में प्रेम नगर थाना में अपराधी वाहन चोरी में किला थाना की आतंकवादी होने पर हिस्ट्रीसीट खोली गई है.

Advertisements