Vayam Bharat

Uttar Pradesh: खंडहर पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी चला रहा था असलहा की फैक्ट्री, पुलिस ने किया खुलासा…

यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना ललौली क्षेत्र में आज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी के द्वारा संचालित से अवैध असलाहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस के अनुसार मनोज निषाद उर्फ मझोंली पुत्र विजयपाल निवासी अमलिहा मजरा अढावल थाना ललौली हिस्ट्रीशीटर तथा वांछित अपराधी था. जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थीं. थाना अध्यक्ष ललौली वृंदावन राय शनिवार को गश्त पर थे उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, गांव के किनारे खंडहर पर वांछित अभियुक्त मौजूद है पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर खंडहर पर छापा मारा वहां मनोज निषाद असलहा बनाने के कार्य में मशगूल था. पुलिस बल को देखकर भागने लगा.

Advertisement

पुलिस ने उसे हिरासत पर लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो, वहां मौके से सात अवैध असलहा तथा तीन अर्द्ध निर्मित असलहा बरामद किया है. पुलिस द्वारा बरामद किए गए पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध असलहा बनाकर अन्य जनपदों में बिक्री करता था. जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी.

पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

 

 

 

Advertisements