Uttar Pradesh: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर हुआ घायल, चोरी का टैबलेट और तमंचा बरामद

Uttar Pradesh: बरेली थाना बारादरी पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भरतौल रोड पर संदिग्ध गतिविधि देखकर एक बाइक सवार को रोकने का इशारा किया खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, भागने की कोशिश कर रहे बदमाश पर पुलिस टीम ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल होकर गिर गया ।गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम फहीम उर्फ़ मेहकू है जो हाजीपुर चुंगी थाना बारादरी का रहने वाला है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से एक चोरी की बाइक एक चोरी का लैपटॉप एक देसी तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया. बरामद मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी गायब थी टैबलेट की जांच की तो पता चला कि 15 मार्च को जीवन धारा अस्पताल के पास खड़ी एक कार से चोरी हुआ था जिसकी रिपोर्ट थाना बारादरी में दर्ज़ है आरोपी उसको बेचने सैटेलाइट इलाके में आया हुआ था लेकिन ग्राहक नहीं मिला.

पूछताछ में फहीम ने बताया कि वह एक चोर है और कई बार जेल जा चुका है, उसका तारिका सुनसान जगह पर खाली गाड़ियों को निशाना बनाता था शीशे तोड़ता या लॉक तोड़कर कीमती सामान को वो चुरा लेता था, उसपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं,  जिनमे हत्या का प्रयास ,चोरी ,लूट आदि शामिल है, इज्जतनगर कोतवाली और बारादरी थाने में उसके खिलाफ आठ मुकदमे पहले से ही दर्ज है.

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि जब फहीम को रोकने की कोशिश की गई तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस से फायर कर दिया पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे वह घायल हो गया. फहीम के पास से मिली मोटरसाइकिल भी चोरी के निकली है जिसे वो वारदात में इस्तेमाल करता था उसके पास बरामद तमंचा कारतूस से साफ है कि वह किसी बड़ी घटना की तैयारी में था.

Advertisements
Advertisement