Uttar Pradesh: बिजनौर में दंपति से लूट करने वाला हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ नेवला मुठभेड़ में गिरफ्तार…

 

बिजनौर: थाना नगीना देहात क्षेत्र में 9 फरवरी 2025 को दंपति से लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक कुख्यात अपराधी मनोज उर्फ नेवला को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह घटना तब हुई जब सचिन कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ ससुराल जा रहे थे। रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोककर मोबाइल, नगदी और आभूषण लूट लिए थे.

पुलिस जांच में इस वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान मनोज उर्फ नेवला, विनोद उर्फ काना और रोहित के रूप में हुई। 20 फरवरी को पुलिस ने रोहित को लूटे गए मोबाइल और नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया था। 21 फरवरी को थाना मंडावर पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ नेवला किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मंडावर की ओर आ रहा है। पुलिस ने मोहड़िया पुलिया पर चेकिंग के दौरान उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले भी जेल में बंद था और फर्जी जमानती लगाकर 2 जनवरी 2025 को जेल से बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधी मनोज उर्फ नेवला थाना मंडावर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर जनपद बिजनौर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं, पुलिस अब इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement