Uttar Pradesh: बरेली में शांतिपूर्ण निपटा होली और जुमा, मिश्रित आबादी वाली मस्जिदों में कम पहुंचे नमाजी

Uttar Pradesh: बरेली में होली और जुमा एक साथ पड़ने से पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती जरूर थी, लेकिन दोनों त्योहार शांति से संपन्न हो गए, बरेली की 1360 मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा की गई, हालांकि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में मस्जिदों में नमाजियों की संख्या कम रही। सुरक्षा के मद्देनज़र 190 मस्जिदों को त्रिपाल से ढका गया और ड्रोन से निगरानी की गई.

Advertisement

जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी, प्रशासन की सख्ती और लोगों के सहयोग से त्योहारों के दौरान शांति बनी रही.

होली के दिन जुमा होने से नौमहला मस्जिद में कम लोगों ने पढ़ी नमाज

बरेली की नौमहला मस्जिद को जुमा के दिन पैर रखने की जगह नहीं होती है। लेकिन आज हालत ये थी कि मस्जिद में नमाज अदा करने बहुत कम लोग ही पहुंचे। होली की वजह से जुमा की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद ढाई बजे नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया था.

जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे नमाज अदा करने

वहीं किला स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे क्योंकि ये इलाका मुस्लिम बाहुल्य है। जामा मस्जिद में देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ भी की गई.

मिश्रित आबादी में स्थित 190 मस्जिदों को त्रिपाल से जाएगा ढका, ड्रोन से होगी निगरानी

बरेली जिले में कुल 1360 मस्जिदें हैं, जहां जुमा की नमाज अदा की गई। इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो.

190 मस्जिदों को त्रिपाल से ढका गया, प्रशासन अलर्ट

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में स्थिति को देखते हुए 190 मस्जिदों को त्रिपाल से ढकने की व्यवस्था की गई है। इससे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिलेगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.

जुमा की नमाज का समय बढ़ाकर 2:30 बजे किया गया

बरेली में इस बार जुमा की नमाज का समय बढ़ाकर 2:30 बजे कर दिया गया है। दरगाह आला हजरत की ओर से भी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन ने मस्जिद कमेटियों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोई अव्यवस्था न हो.

पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना जुमा और होली का संयोग

होली और जुमा के एक साथ पड़ने से पुलिस प्रशासन के लिए यह दिन किसी इम्तिहान से कम नहीं है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.

595 मिश्रित आबादी मस्जिदें

बरेली में कुल 1360 मस्जिद है। इनमें से जो मुस्लिम आबादी में है उन इलाकों में 765 मस्जिदे हैं। इसके अलावा ऐसी जगह जहां पर मिश्रित आबादी है वहां पर 595 मस्जिदें है। इनमें से खास तौर पर ऐसी मस्जिदें जहां पर मुस्लिम आबादी कम है और हिंदू आबादी अधिक है उन इलाकों में 190 मस्जिदें है। इनमें भी सबसे ज्यादा बहेड़ी थाना क्षेत्र में 98 मस्जिद हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 75 इंस्पेक्टर, 500 सब-इंस्पेक्टर, 500 हेड कांस्टेबल, 1100 कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल, 2 कंपनियां PAC, 400 होमगार्ड, 1000 ग्राम प्रहरी और 300 सिविल डिफेंस वॉलंटियर तैनात किए गए हैं, इसके अलावा, 157 क्लस्टर मोबाइल टीमें गठित की गई हैं, जो स्थानीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई करेंगी। आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए 21 रिजर्व QRT (त्वरित कार्रवाई बल) बनाई गई हैं। 2 विशेष दंगा नियंत्रण दल भी तैयार किए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेंगे.

ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी से होगी निगरानी

पुलिस की ओर से ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके, हर संवेदनशील क्षेत्र में एक ड्रोन ऑपरेटर को पुलिस के साथ जोड़ा गया है। रूट पर निगरानी के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया है.

Advertisements