महाकुंभ 2025 में इस बार चालीस करोड़ लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में अधिकतर होटल प्री बुक्ड हैं. महाकुंभ में पहुँचने वाले लोगों को चिंता है कि वो अगर महाकुंभ क्षेत्र में टेंट में ना रह कर किसी होटल में या सुविधा संपन्न गेस्ट हाउस या होम स्टे में रहना चाहें तो ये उन्हें उपलब्ध होगा या नहीं. तो चलिए हम आपको आपके इस प्रश्न का जवाब सरकारी आँकड़ों के साथ दे देते हैं.
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को घर का खाना और घर जैसा सत्कार मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने प्रयागराज में होम स्टे योजना शुरू की है. पर्यटन विभाग ने प्रयाग वासीयों के लिए एक रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. इसमें जो भी व्यक्ति अपने दो से पाँच कमरे का घर गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देना चाहता है वो अपना होम स्टे गेस्ट हाउस रजिस्टर्ड करा सकता है.
होम स्टे के अन्तर्गत केवल दो से पांच कमरे ही रजिस्टर्ड कराए जा सकते हैं. इसके बाद पर्यटन विभाग अपने अपनी और महाकुंभ मेले की वेब साईट पर इन होम स्टे की पूरी सूचना अपडेट कर देता है ताकि लोग आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकें. ऐसे ही एक होम स्टे में हम पहुंचे जहां रुके हुए लोगों ने बताया कि इस होम स्टे का आनंद होटल से भी बेहतर है क्योंकि यहाँ घर जैसा माहौल और होटल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं.
इस होम स्टे को चलाने वाले सागर वैश्य ने बताया कि पर्यटन विभाग ने हमें अपने नेटवर्क से जोड़ा है जिससे हमारा हिम स्टे इस महाकुंभ में बहुत अच्छा चल रहा है. वहीं पर्यटन विभाग के पास लिस्टेड होटलों की बात करें तो प्रयागराज में 100 से ज्यादा होटल कमरों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें करीब 2 हजार रूम्स हैं. इनके अलावा 26 होम स्टे का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और 36 होम स्टे की ऐप्लिकेशन आ चुकी है. पर्यटन विभाग के अनुसार पहले स्नान से पहले करीब सौ होम स्टे के रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे जो होटलों के अलावा हैं.