Uttar Pradesh: बिजनौर की खौफनाक वारदात: जमीन विवाद में भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में एक दर्दनाक घटना ने पारिवारिक संबंधों को झकझोर कर रख दिया, जमीन पर लगे पेड़ों के विवाद ने भाई को भाई का हत्यारा बना दिया. यह घटना शनिवार की है, जब जुल्फिकार अपने खेत पर गए और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देर रात दर्ज कराई. रविवार को नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नया गांव में जुल्फिकार का शव बरामद हुआ.

पुलिस जांच में सामने आया कि, पिता की 58 बीघा जमीन तीनों भाइयों में बराबर बंटी हुई थी. जमीन की सीमा पर लगे यूकेलिप्टस और पॉपुलर के पेड़ों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जफर का दावा था कि, उसने ये पेड़ लगाए थे.

इसी विवाद के चलते जफर ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर जुल्फिकार पर डंडे और दराती से हमला कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जंगल में छुपा दिया.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.

Advertisements
Advertisement