Vayam Bharat

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, जनरथ बस ने पिकअप में मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 18 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 7 पुरुष हैं, जो कि आगरा के रहने वाले हैं.

Advertisement

हादसा शुक्रवार शाम गांव मीतई के पास हाईवे पर हुआ. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की है. मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मैक्स लोडर में सवार लोग चालीसवें में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मैक्स सवार लोग एक ही परिवार के थे. जो कि सासनी के मुकुंद खेड़ा खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे.

राहगीर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मेरी आंखों के सामने ये सब कुछ हुआ. ये हादसा ओवरटेक की वजह से हुआ है. रोडवेज बस ने मैक्स में सामने से टक्कर मारी. मैक्स में करीब 30-35 लोग थे. हादसा बहुत भयावह हुआ है. लाशें बिखरी पड़ी थीं. लोग खून से लथपथ थे, चिल्ला रहे थे. महिलाएं, बच्चों की भी मौत हुई है.

Advertisements