हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 18 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 7 पुरुष हैं, जो कि आगरा के रहने वाले हैं.
#WATCH | Hathras Accident | Aligarh Commissioner Chaitra V says, "So far the confirmed deaths are 15, including 7 men, 4 women, and 4 children. The accident occurred due to the collision of a roadway bus and another vehicle… 11 injured are undergoing treatment here while 8 have… pic.twitter.com/y79liAI2mb
— ANI (@ANI) September 6, 2024
हादसा शुक्रवार शाम गांव मीतई के पास हाईवे पर हुआ. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की है. मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Hathras, UP. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/7qucGLR6ug
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2024
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मैक्स लोडर में सवार लोग चालीसवें में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मैक्स सवार लोग एक ही परिवार के थे. जो कि सासनी के मुकुंद खेड़ा खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे.
जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2024
राहगीर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मेरी आंखों के सामने ये सब कुछ हुआ. ये हादसा ओवरटेक की वजह से हुआ है. रोडवेज बस ने मैक्स में सामने से टक्कर मारी. मैक्स में करीब 30-35 लोग थे. हादसा बहुत भयावह हुआ है. लाशें बिखरी पड़ी थीं. लोग खून से लथपथ थे, चिल्ला रहे थे. महिलाएं, बच्चों की भी मौत हुई है.