Uttar Pradesh: घर की दीवार गिरी, बुजुर्ग की मौत: PM आवास योजना पर उठे सवाल

इटावा: जसवंतनगर के ग्राम सिंघावली में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से 65 वर्षीय बुजुर्ग अर्जुन सिंह भदौरिया की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वे अपने घर में थे। दीवार गिरने से न केवल उनकी जान चली गई, बल्कि घर का सारा सामान भी मलबे में दबकर बर्बाद हो गया और एक गाय भी घायल हो गई.

​घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार ने घर को हुए नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

​इस घटना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के कारण कच्चे मकान कमजोर हो गए हैं, और पात्र होने के बावजूद कई जरूरतमंद परिवारों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

उनका कहना है कि अगर समय रहते उन्हें पक्का घर मिल जाता, तो शायद यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और ऐसे कमजोर घरों में रहने वाले परिवारों के लिए सुरक्षित आवास की मांग की है.

Advertisements
Advertisement