उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. नए साल और रामलला की स्थापना के एक साल पूरे होने के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं.
अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लाखों की संख्या में लोग हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए कतार में खड़े नजर आए.
वयम् भारत को अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओ ने बताया कि प्रभु राम का दर्शन कर बहुत अच्छा लगा. राम जी से मिलकर बहुत खुशी हुई. श्रद्धालुओं ने कहा कि हम लोग पहली बार अयोध्या आए हैं. यहां की व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं. दूसरे श्रद्धालु ने बताया कि वह लोग परिवार के साथ बनारस से आए हैं. उन्होंने कहा, “नए साल के पहले हम लोगों ने दर्शन किया. भीड़ बहुत अधिक है लेकिन प्रभु राम का दर्शन आसानी से हुआ.”
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं. ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि कुंभ और नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
डॉ. अनिल मिश्रा, सदस्य, राम मंदिर ट्रस्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया की”हमने श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं.”
अयोध्या में रामलला के दर्शन और भव्य मंदिर निर्माण कार्य का नजारा देखने देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं. आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.
“अयोध्या में बढ़ती भीड़ इस बात का प्रमाण है कि, भगवान राम के प्रति श्रद्धा और विश्वास में दिन-ब-दिन वृद्धि हो रही है. नए साल का यह जश्न अयोध्या को एक अलग ही पहचान दे रहा है.”अयोध्या में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की आस्था इस बात का संकेत है कि, राम मंदिर का ऐतिहासिक महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में अयोध्या में और भी रौनक देखने को मिलेगी.