उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में वृहस्पतिवार की देर रात सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के लोहारन का पुरवा मजरे काजीपुर,मंडवा रोड निवासी अनिल सविता ने अपनी बेटी की शादी 5 वर्ष पूर्व खागा कस्बे के मानु का पुरवा में रोहित सविता उर्फ़ मोनू पुत्र राम आसरे उम्र लगभग 27 वर्ष के साथ हिंदू रीती रिवाज से किया था.
जानकारी के अनुसार पति – पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी तालमेल नहीं होने के कारण पत्नी मायके में रह रही थी,स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व इसी सप्ताह में रोहित उर्फ़ मोनू खागा से अपनी पत्नी को ससुराल लोहारन के पुरवा बुलाने आया था तभी ससुरालीं जानों ने मारपीट करके दमाद को भगा दिया था. उसके पश्चात कल बृहस्पतिवार को फिर अपनी पत्नी को बुलाने आया तो ससुरालीं जनों ने रोहित को गाली गलौज करके भगा दिये, अपमान से आहत होकर उसने ससुराल के पास सड़क के किनारे बनी पुलिया पर बैठकर रेड कलर की कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर पी लिया.
जब तबीयत बिगड़ने लगी तो राहगीरों और पड़ोसियों ने पूछा तो उसने बताया कि मैंने जहर खा लिया है पत्नी नहीं आने पर मैं अपनी जान यहीं दे दूंगा. यह सुनकर पड़ोसियों ससुरालीं जनों को बताया तो आनन फानन फतेहपुर जिला अस्पताल लेकर इलाज के लिए चले गए, जहां पर शुक्रवार को देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली से मेमो आया है, पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के. लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी, अभी तहरीर नहीं मिली हुई है.