Uttar Pradesh: बहराइच में अज्ञात कारणों के चलते पति और पत्नी ने खाया जहर, पति की हालत नाजुक, जारी इलाज

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर अज्ञात कारणों के चलते पति-पत्नी ने जहर खा लिया पति पत्नी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बाबागंज बाजार में किराए के मकान में रह रहे दंपती ने संदिग्ध हालात में सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया. वहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया. दोनों लखीमपुर खीरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.

देहात क्षेत्र में फेरी का काम करने वाली जूही (30) और उनके पति सत्यनारायण (32) बाबागंज निवासी शालू गुप्ता के मकान में किराये पर रहते हैं. सुबह अज्ञात कारणों से दोनों ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। जब काफी देर तक आहट नहीं मिली, तो मकान मालिक शालू गुप्ता को संदेह हुआ. कमरे में झांकने पर दोनों पति-पत्नी अचेत अवस्था में दिखे.

मकान मालिक ने आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से आनन-फानन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया. सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश विश्वकर्मा ने बताया कि सत्यनारायण की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जबकि जूही की हालत स्थिर है। बेहतर इलाज के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.

अभी तक दोनों के विषाक्त पदार्थ खाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. क्षेत्र में घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं, कई लोग इसे आत्महत्या की कोशिश मान रहे हैं, तो कुछ लोग पारिवारिक विवाद को वजह बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements