उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने सारी हदें पार कर दीं. गुस्साए पति अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी.
जनपद बहराइच का हैं पूरा मामला
बता दें, घटना बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के देवलखा चैराहे की है. यहां एक दंपत्ति में आए दिन झगड़ा होता रहता है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर सरोज कुमारी शिव बारात देखने गए अपने बच्चों को बुलाने गई थीं. तभी पीछे से गुस्से में पति पहुंच गया. फिर पति ने न आव देखा और न ताव बस महिला पर दांतों से हमला कर दिया.
यह है पूरी दर्दनाक कहानी
दांतों से पत्नी की नाक बुरी तरह काट दी. घटना के समय वहां भारी भीड़ और पुलिस मौजूद थी. लेकिन शख्स को न समाज से डर लगा और न ही पुलिस से. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से बहराइच मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला का इलाज चल रहा है. अभी तक नाक काटने की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है.
पीड़िता पत्नी की जुबानी
पीड़िता सरोज कुमारी ने कहा, मेरे पति ने मेरी नाक दांत से काट दी. वहां पुलिस मौजूद थी फिर भी उसने मुझ पर हमला कर दिया. जैसे ही पुलिस ने देखा कि मुझ पर हमला हुआ है वैसे ही पुलिस ने पति को पीटकर अलग किया. फिर अस्पताल लेकर आए. मैं अपने बच्चों को वापस बुलाने गई थी.