उत्तर प्रदेश: पत्नी पर अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने किया था हमला, कुल्हाड़ी के हमले में घायल पत्नी ने 11वें दिन तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में अवैध संबंधों के साथ में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था कुल्हाड़ी के हमले मेंr गंभीर रूप से घायल ग्राम पंचायत रतनपुर निवासी अनीशा (30) की ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. अनीशा का बीते 11 दिन से ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा था. क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक पति अपनी पत्नी पर शक करता था शक की वजह से ही उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था.

Advertisement

अनीशा के पति शरीफ ने अवैध संबंधों के शक में 29 जून को उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. कुल्हाड़ी सीधे सिर में लगने से अनीशा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती करवाया था. वहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। वहां उनका इलाज जारी था. इलाज के दौरान घायल अनीशा की मृत्यु हो गई.

बौंडी थाना प्रभारी टीएन मौर्य ने बताया कि आरोपी पति शरीफ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब धाराओं में वृद्धि की जाएगी.

Advertisements