Uttar Pradesh: बरेली शेरगढ़ थाना क्षेत्र में शादी के रिश्ते को शर्मसार करती एक और घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. थाना शेरगढ़ क्षेत्र की एक महिला ने पति जेठ और देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है महिला ने बताया कि उसे और उसकी मासूम बेटी को न केवल घर से निकाला गया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई है,महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना 1 जून 2025 की है जब ग्राम सिसौना निवासी दुर्गा देवी पत्नी परमेश्वरी ने अपने पति और उसके भाई धर्मेंद्र और योगेश पर मारपीट गाली गलौज और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए दुर्गा देवी के अनुसार सुबह करीब 10:00 बजे पति परमेश्वरी देवर धर्मेंद्र और जेठ योगेश ने उसे बिना किसी कारण के गंदी-गंदी गालियां दी लाते घुसे मार उसे और उसकी मासूम बेटी राधिका को भी मारपीट के बाद दोनों को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता ने बताया कि उसका पति महीने का खर्च भी नहीं दे रहा है और रोजाना मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था आखिरकार तंग आकर उसने अपने मायके साजनपुर में शरण ले ली और मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़ित ने थाना प्रभारी शेरगढ़ को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.