Uttar Pradesh: अमेठी में पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने की आत्महत्याः गमछे से लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के पूरे चितई खुशियालगढ़ गांव में मृतक अनवर (32) ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

विवाद के बाद बच्चों के साथ मायके गई थी पत्नी

पुलिस जांच से पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच गुरुवार शाम को विवाद हुआ था. विवाद के बाद पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी.इसी से आहत होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, अनवर और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. शुक्रवार सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो घरवालों को चिंता हुई. जब परिजन उसे जगाने कमरे में गए तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए.

अनवर का शव कमरे की छत में लगी बल्ली से गमछे के सहारे लटका हुआ था. यह देख परिवार में कोहराम मच गया

परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच जारी है. प्रभारी निरीक्षक जामो विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का आए दिन विवाद होता था. इसी को लेकर गुरुवार शाम को कुछ कहा सुनी हुई. इसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई, जिसको लेकर अनवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisements