उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी एक युवक ने पत्नी के वियोग में फंदा लगाकर जान दे दी, युवक की पत्नी ने 13 दिन पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी, घटना के पश्चात घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी दीपक (29) की पत्नी महाराजदीन ने 13 दिन पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी.
भाई राजाराम ने बताया कि दीपक पत्नी की मौत के वियोग में रहता था। महिला का तेरहवीं कार्यक्रम निपटा, इसके बाद शाम को बंगले में जाकर दीपक ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी.
इससे परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार शाम चार बजे शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार के लोग शव लेकर घर गए। सभी ने अंतिम संस्कार कर दिया है.
इस मामले में थानाध्यक्ष सूरज राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है पुलिस घटना की जांच कर रही है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.