Uttar Pradesh: पत्नी के मायके जाने पर पति ने लगाई फांसीः कहासुनी के बाद उठाया दर्दनाक कदम

Uttar Pradesh: अमेठी के थाना बाजार शुकुल क्षेत्र के हरखूमऊ गांव में एक दुखद घटना सामने आई. संजीत (35) नाम के युवक ने साड़ी से फंदा तैयार कर छत की बल्ली से लटककर अपनी जान दे दी.संजीत ने यह कदम अपनी पत्नी से जारी विवाद की वजह से उठाया. परिवार को इस बात की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisement

वहीं आत्महत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले संजीत और उनकी पत्नी फूलमती (32) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद पत्नी फूलमती गुस्से में अपने तीन बच्चों जिसमें दो बेटों और एक बच्ची को लेकर मायके पूरे नजर अली चली गई थी. पत्नी और बच्चों के घर से चले जाने से परेशान संजीत उन्हें वापस लाने के लिए बीते मंगलवार को अपनी ससुराल भी गया था, लेकिन वहां भी कुछ बात नहीं बनी और उल्टा दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद संजीत दुखी मन से अपने घर वापस लौट आया और फिर यह कदम उठा लिया, बेटे की मौत के बाद पिता शोभाराम ने भारी मन से बताया है कि पत्नी से विवाद के बाद काफी परेशान हालत में संजीत मंगलवार की शाम को लौटा था, तब वे घर पर ही मौजूद थे. लेकिन संजीत ने उनसे किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की और चुपचाप बैठा रहा.

इस दौरान वह शायद खुद को काफी अकेला महसूस कर रहा था. वहीं पत्नी फूलमती ने बताया कि मंगलवार की शाम संजीत उन्हें मनाने के लिए अपनी बहन के साथ उसके मायके पहुंचा था. इस दौरान संजीत ने पत्नी से विवाद बढ़ने पर अपने मृतक ससुर मिठाई लाल और पत्नी फूलमती ने खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद वे वापस अपने घर लौट आए और यह कदम उठाया। इसके आगे पत्नी ने यह भी बताया है कि मजदूरी से लौटकर शाम को पति शराब पीकर आते थे और मारपीट-लड़ाई झगड़ा करते थे. इसकी वजह बच्चों के पालन पोषण का खर्च उठाने में असमर्थ थे, जिसको लेकर रोजाना विवाद होता रहता था. इस मामले की पड़ताल कर रहे थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. जिसके बाद टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले की तहरीर माता के द्वारा दी गयी है.

Advertisements