Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव बहादुरनगर निवासी एक पीड़ित महिला ने गांव के ही करीब आधा दर्जन दबंग लोगों पर मारपीट और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है, महिला ने बताया कि, उसका पति दुबई में काम करता है और वह गांव में अकेली रहती है.
पीड़िता के अनुसार, कुछ दबंगों ने जानबूझकर उसका घर गंदा करने के इरादे से कूड़ा उसके घर के सामने फेंक दिया, जब उसने इसका विरोध किया तो करीब छह लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ अभद्रता की. महिला आज पुलिस लाइन पहुंची और एसएसपी से मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा. उसने आरोप लगाया कि थाना गंगोह में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। दबंग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे वह और अधिक भयभीत है.
महिला ने एसएसपी से मामले में उचित कार्रवाई करने और सुरक्षा दिलाने की मांग की है.