Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: पत्नी पर पति ने लगाए गंभीर आरोप, हर महीने शौक पूरा करने के मांगती है पचास हजार रुपए…

 

बरेली एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके एक पुरुष मित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसका कहना है कि पत्नी अपने शौक पूरी करने के लिए हर महीने उससे पचास हजार रुपए मांगती है धमकी देती है अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो खुदकुशी करके पूरे परिवार को फंसा देगी जिसके बाद उसने मामले की शिकायत बारादरी थाने में की पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना बारादरी शीटर के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2016 में हुई थी शादी के बाद से ही पत्नी आए दिन विवाद करने लगी हर महीने 50 हजार रुपए न मिलने पर उसके पूरे परिवार को झूठे मामले फसाने की धमकी देती है. इस कारण उसका पूरा परिवार परेशान है विजेंद्र नाम के व्यक्ति से उसकी पत्नी के संबंध हैं वह अक्सर विजेंद्र के साथ चली जाती है और कई कई दिन घर से गायब रहती है धमकी देती है अगर उसपर कोई पाबंदी लगाई तो वह सभी की हत्या करवाकर लाश तक गायब करवा देगी.

इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement