Uttar Pradesh: पति के दोस्तों ने समझौता कराने के बहाने महिला से किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में पति से चल रही अनबन का फायदा उठाकर दोस्तों ने समझौता करने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला के विरोध करने पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई. इससे परेशान महिला ने थाना नवाबगंज में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के हिसाब से मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में महिला की शादी के बाद अपने पति से अनबन रहने लगी इसी मामले को लेकर महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज मांगने और प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला के पति के दो दोस्त निवासी थाना बिथरी चैनपुर व भुता क्षेत्र ने महिला के पास आकर कहा कि वह उसका और पति के बीच समझौता कर देंगे पिछले साल आठ नवंबर को दोनों दोस्तों ने महिला को बहाने से बरेली के होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

महिला का आरोप है कि, आरोपीयो ने उसका वीडियो भी बनाया जिसे वायरल करने की धमकी दी गई. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements