Uttar Pradesh: अयोध्या नगर निगम हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बकाया न जमा करने पर होगी कुर्की

अयोध्या: नगर निगम ने हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बकाया जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। बकायेदारों को नोटिस जारी कर वसूली की जाएगी, और समय पर भुगतान न करने पर उनके खाते कुर्क किए जाएंगे.

शनिवार को नगर निगम में आयोजित बैठक में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोनल अधिकारियों को डिमांड नोटिस जारी करने, बड़े होटलों, लॉज, अवैध विज्ञापन और पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया। साथ ही, जिन कर निरीक्षकों और संचयकों की वसूली 60% से कम है, उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और असंतोषजनक जवाब मिलने पर वेतन रोकने की कार्रवाई होगी। बड़े बकायेदारों के यहां प्रवर्तन दल के साथ सीधी वसूली की जाएगी, और भुगतान न होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बैठक में जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेन्द्र कुमार, कर अधिकारी हरगोविंद सिंह यादव, कर अधीक्षक जय प्रकाश, विनोद गौड़ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement