Uttar Pradesh: सरकारी नियमों की अनदेखी, एसडीएम न्यायिक का पेशकार निजी कार पर लगाकर घूम रहा डीएम ऑफिस का बोर्ड

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में एक सरकारी कर्मचारी द्वारा नियमों की अवहेलना का मामला सामने आया है, एसडीएम न्यायिक कार्यालय का पेशकार अपनी निजी लक्जरी कार पर ‘डीएम ऑफिस’ का बोर्ड लगाकर घूम रहा है, यह कर्मचारी पहले जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत था, कुछ महीने पूर्व इनका स्थानांतरण एसडीएम न्यायिक, जयसिंहपुर के पेशकार पद पर हुआ.

Advertisement

स्थानांतरण के बाद भी वह अपनी पुरानी रसूख दिखाने की कोशिश में लगा है, वह प्रतिदिन इसी कार से तहसील कार्यालय आता-जाता है, सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अपनी निजी गाड़ी पर विभाग या पद का बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं है.यह सुविधा केवल सरकारी वाहनों के लिए निर्धारित है। कर्मचारी की इस कार्रवाई से आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। तहसीलदार मयंक मिश्र ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी.

उन्होंने आश्वासन दिया कि पेशकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी जाएगी. प्रशासनिक नियमों के तहत यह अनुशासनहीनता का मामला है और इस पर कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisements