Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में 20 साल से चल रहे अवैध खतना सेंटर, स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में कई अवैध खतना क्लीनिक और सेंटर बिना किसी डर के संचालित हो रहे हैं, शहर के प्रमुख मार्गों पर ये सेंटर खुलेआम बोर्ड लगाकर काम कर रहे हैं। इन मार्गों से जिले के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी गुजरते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की कथित मिलीभगत से चल रहे इन केंद्रों में झोलाछाप डॉक्टर बिना अनुमति के खतना कर रहे हैं, इससे मरीजों को संक्रमण और अन्य जटिलताओं का खतरा बना रहता है। सेंटर संचालक अपने बोर्ड पर वर्षों से खतना करने का दावा भी कर रहे हैं, जांच में पता चला है कि सुल्तानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग, गभड़िया, कुड़वार रोड पर करौदिया क्षेत्र और प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर कई अवैध खतना सेंटर चल रहे हैं, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राधावल्लभ का कहना है कि उनके यहां एक भी खतना सेंटर पंजीकृत नहीं है.

सीएमओ ने कहा कि, अवैध सेंटरों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सवाल यह है कि, पिछले 20 वर्षों से चल रहे इन केंद्रों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

Advertisements