Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के भरथीपुर गांव में प्रतिबंधित फलदार पेड़ों की अवैध कटान का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह लकड़कट आधुनिक पेट्रोल मशीनों से हरे पेड़ों को काटते हुए पाए गए.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार आम, महुआ और कटहल जैसे फलदार पेड़ों को काटकर पिकअप वाहनों से अड्डों तक पहुंचा रहे हैं। कटी हुई लकड़ियों को जंगल में एक स्थान पर एकत्रित किया जा रहा है. इसके बाद बड़े ट्रक और ट्रालों के माध्यम से इन्हें अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने इस अवैध कटान का विरोध किया है.
आरोप है कि ठेकेदारों की वन विभाग और पुलिस से मिलीभगत के कारण अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं. वन क्षेत्राधिकारी भदैया अतुल सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के लिए टीम को मौके पर भेज दिया गया है.