Uttar Pradesh: अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस का ऑडियो हुआ वायरल

इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग के नगला खुशाली में पुलिस संरक्षण में चल रहा अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग का धंधा उजागर हुआ है. एक स्थानीय समाचारदाता द्वारा किए गए छानबीन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यह अवैध कारोबार कई सालों से चल रहा है. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से लेकर पुलिस तक सभी को इसकी जानकारी है।

 

क्या है पूरा मामला ?

समाचारदाता द्वारा जब अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर जाकर जानकारी ली गई तो पता चला कि यहां पर पिछले 5 साल से लगातार गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है. दिनभर में करीब 50 से 100 गाड़ियां यहां आकर गैस भरवाती हैं.  जब गैस रिफिलिंग संचालक सोहित शाक्य से पूछा गया कि उनके पास इस काम की कोई परमिशन है या नहीं तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास कोई परमिशन नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि वे पुलिस से सेटिंग करके यह कारोबार चला रहे हैं जिसकी जानकारी थाने से लेकर तहसील तक सभी को  है.

स्थानीय लोगों में दहशत

इस अवैध कारोबार से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. क्योंकि अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने से गैस लीकेज होने का खतरा रहता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है.

क्या कहता है प्रशासन ?

इस मामले में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. क्योंकि इस कारोबार में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

Advertisements
Advertisement