Uttar Pradesh: चारागाह भूमि से अवैध मजार हटाई गई: प्रशासन ने की कार्रवाई

सिद्धार्थनगर, डुमरियागंज: स्थानीय क्षेत्र के बदलिया गांव में स्थित फागू शाह बाबा की मजार को प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया. यह मजार लगभग 1 बीघा सरकारी पशुचर (चारागाह) भूमि पर पिछले 30 वर्षों से अवैध रूप से बनी थी. कार्रवाई ADM गौरव श्रीवास्तव और ASP प्रशांत कुमार के नेतृत्व में की गई.

Advertisement

यह कार्रवाई भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह की शिकायत पर की गई थी. उन्होंने मजार पर संदिग्ध गतिविधियों और अवैध कब्जे की जानकारी प्रशासन को दी थी. जांच में पुष्टि हुई कि निर्माण राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज चारागाह भूमि पर किया गया था.

किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए धारा 144 लागू की गई। SDM राजेश कुमार, CO बृजेश वर्मा, PAC और स्थानीय पुलिस भारी संख्या में मौके पर तैनात रहे. प्रशासन की सख्ती और रणनीतिक योजना के चलते कार्रवाई बिना किसी विरोध के शांतिपूर्वक पूरी हुई और कुछ ही घंटों में मजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.

ADM गौरव श्रीवास्तव ने कहा, “सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से जुड़ा हो.”

Advertisements