सहारनपुर: हैदराबाद में वक्फ बिल को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल होकर लौटे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है, मसूद ने कहा कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो नए वक्फ कानून का इलाज महज एक घंटे में कर दिया जाएगा, उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो शव कहां दफन किए जाएंगे? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए.
”इमरान मसूद ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद पहुंचे थे. वहां उन्होंने मंच से संबोधन के दौरान कहा, “जिस दिन हम सत्ता में आए, इनका एक घंटे में इलाज कर देंगे.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हैदराबाद से लौटने के बाद सहारनपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा, “जिस तरह से संविधान को कमजोर किया जा रहा है और लोगों पर ज़बरदस्ती बिल थोपे जा रहे हैं, वो लोकतंत्र के खिलाफ है. जब हमारी सरकार बनेगी, तो इन सब कानूनों की समीक्षा कर संशोधन किए जाएंगे.”इमरान मसूद ने कहा, “बीमारी का इलाज किया जाता है। आज जो बीमारी संविधान पर घुन की तरह लग गई है, उसका इलाज ज़रूरी है.”ओवैसी का नाम लिए बिना छोटी पार्टियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “समंदर में तूफान बहुत होता है, लेकिन उसका सामना छोटी कश्तियां नहीं, बड़े जहाज़ करते हैं.
इसलिए मैं आपसे कहता हूं, कश्तियां छोड़िए और बड़े जहाज़ की सवारी कीजिए. इसके अलावा, जब उनसे आकाश आनंद की बहुजन समाज पार्टी में वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह बहन जी का निजी फैसला है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.”