Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: इटावा में बस मालिकों के बीच विवाद में डबल डेकर बस को रोककर की तोड़-फोड़ और मारपीट

इटावा: इटावा में बस मालिकों के बीच आपसी विवाद ने एक गंभीर घटना को जन्म दिया. इटावा-कन्नौज हाईवे पर झिन्दुआ पुल के पास एक डबल डेकर बस को रोककर तीन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और चालक-परिचालक के साथ मारपीट की.

घटना की जानकारी देते हुए बस चालक रंजीत ने बताया कि वह नोएडा से बिधूना जा रहे थे. इसी दौरान झिन्दुआ गांव के लालू, शालू और भूरे ने पहले चलती बस पर पत्थर फेंके. जब बस नहीं रुकी तो तीनों ने आगे से घेराबंदी कर बस को रोका और लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में न केवल बस के शीशे टूट गए बल्कि परिचालक को भी चोटें आईं.

मामले की जांच में सामने आया कि यह घटना दो बस मालिकों के बीच व्यावसायिक रंजिश का नतीजा है। औरैया के बिधूना में सुमित और झिन्दुआ गांव के लालू, दोनों बस मालिक हैं और नोएडा में उनके कार्यालय एक-दूसरे के बगल में हैं. गुरुवार को नोएडा से बस के प्रस्थान से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए यह घटना अंजाम दी गई.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामला आपसी रंजिश का है दो बस मालिकों का आपस में विवाद चल रहा है. जिनमें से एक बस मालिक के रिश्तेदार ग्राम झिन्दुआ में रहते है। बस रोज की भांती बीते गुरूवार, शुक्रवार की रात भी बिधूना जा रही थी. तभी झिन्दुआ पुल पर विपक्षी बस मालिक ने उक्त नामजदों को भेजकर बस में तोड़फोड़ कराई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

भरथना थाना पुलिस ने पीड़ित चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement