Uttar Pradesh: अमेठी में सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने से नाराज दर्जनों ग्रामीण आज अमेठी तहसील पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की. किसानो का कहना था कि, आठ साल पहले के सर्किल रेट से मुआवजा दिया जा है जबकि इस समय सर्किल रेट काफी ज्यादा है.फिलहाल एडीएम ने मामले की शिकायत डीएम से करने का निर्देश दिया है.
दरअसल अमेठी तहसील क्षेत्र के सहजीपुर,ठेंगहा, बदलापुर ग्राम सभा से नेशनल हाइवे 931 के बाईपास चौड़ीकरण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है. किसानों को 2017 सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है. इसी मुआवजे से नाराज आज दर्जनों ग्रामीण अमेठी तहसील पहुँचे जहां उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे हैं एडीएम को ज्ञापन सौंप कर सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की, किसानों का कहना था कि 2017 ले सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है. आठ साल पुराने सर्किल रेट से मुआवजा दिया जा रहा है. सर्किल रेट कम होने के कारण कई किसान पूरी तरह से भूमिहीन हो रहे है.
वहीं एडीएम ने मामले की शिकायत डीएम से करने का निर्देश दिया है. एडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान कामलादेव मिश्र,रामराज तिवारी, रामबली श्याम बहादुर सिंह,लाल बिहारी पांडेय समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे.