Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी में जानवरों से रक्षा के लिए खेत में लगाए गए झटका मशीन की तार बनी मौत की वजह, चपेट में आने से युवक की मौत

Uttar Pradesh: अमेठी में जानवरों से रक्षा के लिए खेतों में लगाए गए झटका मशीन के तार मौत का कारण बनते जा रहे हैं।आज दोपहर खेत गया युवक झटका मशीन के तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

Advertisement

पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव का है जहां पास के गांव ढकवा का रहने वाला 18 वर्षीय युवक गुफरान पुत्र अशफाक खेतों की तरफ गया था।तभी विश्वनाथ यादव के खेत मे जानवरों से रक्षा के लिए लगाए गए झटका मशीन के तार की करंट की चपेट में आ गया।करंट की चपेट में आने से गुफरान की मौके पर ही मौत हो गई.घटना कि जानकारी मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया.ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

संग्रामपुर एसओ संदीप राय ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.परिजनों द्वारा अभी तहरीर नही दी गई है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements