Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बदायूं में लुटेरी दुल्हन ने दिन में फेरे लिए…, रात में आभूषण नकदी लेकर फरार

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के रावत पुर निवासी रमनपाल हुआ लुटेरी दुल्हन का शिकार, जानकारी के अनुसार रमनपाल को एक महिला को काल आया कि क्या आप शादी करना चाहते हैं.अगर आप शादी के इच्छुक हो तो मैं आपकी आज ही शादी करा सकती हूं.

रमनपाल ने शादी की इच्छा जताई तो महिला ने डेढ लाख रुपए मांगे, महिला की मांग को रमनपाल ने मान लिया और पटना देवकली के प्रसिद्ध मंदिर पर शादी होना तय हो गया, महिला और‌ शादी बाली दुल्हन पटना आ गई इधर से रमनपाल भी डेढ लाख की नकदी और शादी की पूरी तैयारी से पटना मंदिर पर पहुंच गए.

आपको बता दें महिला और दुल्हन हरदोई जिले के निवासी हैं और रमनपाल पटना मंदिर ज़िला शाहजहांपुर में बदायूं बार्डर पर स्थित है और रमनपाल के गांव के काफी नजदीक भी. पटना मंदिर में रमनपाल और दुल्हन के शादी के फेरे भी पड गए और शादी खुशी के माहौल में सम्पन्न हो गई, शादी के बाद रमनपाल बेहद खुश था और शादी कराने बाली महिला गुढिया ब दुल्हन को लेकर घर आ गया. रमनपाल को बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि, डेढ लाख देकर शादी की वह दुल्हन नहीं बल्कि लूटेरिन है और शादी एक लूट का षड्यंत्र है.

लुटेरी दुल्हन रात में शौच का बहाना बनाकर जेवरात आदि लेकर गायब हो गई, जब रमनपाल और उसके परिजनों को मालूम हुआ कि, शौच के बहाने दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई तो पुलिस थाना उसावां पहुंच कर तहरीर दी है. उसावां थाना पुलिस पुरे घटनाक्रम की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है

Advertisements