यूपी के बहराइच जिले के बेडनापुर बाजार से समान की खरीददारी कर एक युवक शनिवार रात को घर जा रहा था। मोड़ के पास सांप ने युवक को पैर में काट लिया। जिस पर सांप को मारने के बाद बोरी में भर कर वह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, बोरे में सांप को देखकर लोग दंग रह गए इसके बाद डॉक्टर ने सांप देखने के बाद इलाज शुरू कर दिया, युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पूरा मामला कोतवाली देहात के ग्राम गोडियनपुरवा नहकटिया गांव निवासी राजकुमार (25) शंकर बेड़नापुर बाजार सब्जी खरीददारी के लिए आए थे। इसके बाद रात को वह वापस अपने घर जा रहे थे। बाजार मोड़ के पास घूमते ही सांप ने पैर में काट लिया। इस पर राज कुमार सांप को मारकर घर ले गया।इसके बाद उसे बोरे में भरा, और अपने परिजनों को सांप के काटने के बारे में बताया.
फिर अपने पैर को रस्सी से बांधकर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए गए. यहां पर डॉक्टर शिवम मिश्रा ने इलाज किया। डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि युवक की हालत में सुधार है, उन्होंने बताया कि, युवक सांप को लेकर इलाज के लिए आया था.