Uttar Pradesh: बहराइच में युवक की पत्नी रहस्यमय परिस्थितियों में हुई गायब, नकदी और जेवरात भी ले गई

Uttar Pradesh: बहराइच में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवक की पत्नी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है वहीं युवक का कहना है कि उसकी पत्नी घर से नगदी और जेवरात भी लेकर गई है पत्नी के लापता होने पर पति ने मोती पर थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया है मोतीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम गोपिया निवासी अंगद कुमार की पत्नी रहस्यमय हालात में घर से लापता हो गई। युवक ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी अंजली 10 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे बाजार से सामान लेने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
प्रार्थी के अनुसार, जाते समय उसकी पत्नी अपने साथ करीब ₹22,000 नकद और लगभग चार तोले सोने के जेवरात भी ले गई। काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका.

गायब महिला की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है। रंग सावला, नाक लंबी और चेहरा गोल है. वह नीले रंग की साड़ी और ब्लाउज पहने हुए थी.

मामले में मोतीपुर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अंगद कुमार ने पता लगाया तो कहना है कि उसकी पत्नी को रिंकू सिंह पुत्र झोथू सिंह निवासी बजरिया थाना नानपारा अपने साथ ले गया है.

Advertisements