बिजनौर: थाना हल्दौर क्षेत्र में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को गायब हुए ग्राम भोक्करहेड़ी, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सोमपाल और उनकी पत्नी बेबी की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों के शव 9 अक्टूबर को गंगन नदी से बरामद किए गए. मृतकों की पहचान उनकी पुत्री पूनम द्वारा की गई.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, रुपए का लेनदेन और पुलिस मुखबिरी मुख्य कारण रहे. आरोपी राजवीर उर्फ चंद्रभान उर्फ भाना निवासी ग्राम बामनखेड़ी, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा ने अपनी पत्नी नीमा, दामाद जीवा तथा सोनू निवासी भोपुर मुरादाबाद के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
राजवीर ने दवाई दिलाने के बहाने सोमपाल व बेबी को हल्दौर से अपनी गाड़ी में बैठाया, फिर नहटौर से शराब खरीदकर गंगनहर किनारे ले जाकर शराब में नशीली गोलियां मिलाई. नशे में बेसुध होने पर दोनों को गंगनहर में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया गया.
गिरफ्तारी के प्रयास में राजवीर ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग भी की, जिसके जवाब में हुई पुलिस फायरिंग में राजवीर के पैर में गोली लगी. घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और टाटा सुमो गाड़ी बरामद की गई है.
बताते चलें कि मृतक सोमपाल थाना नगीना से चोरी के मामले में वांछित और थाना भोपा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.