बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज़ प्रेमी ने उसे गोली मार दी. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। गोली मारने के बाद आरोपी प्रेमी ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया, मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव का है.
बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, युवती निशु की शादी किसी और से तय हो गई थी, जिससे उसका प्रेमी सिवान नाराज़ था, इसी नाराज़गी में उसने निशु को गोली मार दी.
गंभीर हालत में निशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी सिवान खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.