Uttar Pradesh: बिजनौर में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला…

Uttar Pradesh: बिजनौर के धामपुर में दो भाइयों के बीच व्यापारिक प्रतिस्पर्धा ने हिंसक रूप ले लिया, मुहल्ला बंदूकचियान में लोहे का सामान बेचने वाले दो भाइयों में से छोटे भाई ने बड़े भाई पर सरिए से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, बड़े भाई अफज़ाल रहमान की दुकान पर तवा, परात और चूल्हे जैसे लोहे के सामान की बिक्री होती है.

वहीं, उनके छोटे भाई आसिफ की दुकान भी पास में है, जहां वही सामान बेचा जाता है, अफज़ाल की दुकान पर ज्यादा ग्राहक आने के कारण आसिफ उनसे रंजिश रखने लगा, घटना तब हुई जब अफज़ाल सुबह अपनी दुकान खोल रहे थे. इसी दौरान आसिफ वहां पहुंचा और बिना किसी बातचीत के उन पर सरिए से हमला कर दिया, परिजनों ने घायल अफज़ाल को अस्पताल पहुंचाया.

इस मामले में पीड़ित ने धामपुर थाने में छोटे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement