Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बिजनौर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई की बजाय कराई जा रही बर्तनों की सफाई…

 

Uttar Pradesh: बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेरकोट द्वितीय में शिक्षा का उद्देश्य पीछे छूट गया है, क्योंकि यहां बच्चों से पढ़ाई के बजाय बर्तन धुलवाने का काम कराया जा रहा है. कड़ाके की ठंड में बच्चों से खुले में ठंडे पानी से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं. विद्यालय में 117 बच्चों में से ठंड के कारण केवल 10-12 बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं और उनसे इस प्रकार का काम कराया जा रहा है.

जब हमारे मीडिया द्वारा प्रधानाचार्य फातिमा परवीन और सहायक अध्यापक नरेंद्र से इस पर सवाल किया, तो वे नाराज हो गए और कहा, “बर्तन बच्चे नहीं धोएंगे तो क्या हम धोएंगे?” इस उत्तर ने शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला बेसिक अधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह गंभीर मामला है और इसकी जांच कराई जाएगी। बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.”

अब सवाल उठता है कि, ऐसे सरकारी स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को कैसे भेजेंगे? शिक्षा की स्थिति में सुधार की आवश्यकता स्पष्ट हो गई है, ताकि “पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” का सपना साकार हो सके.

Advertisements
Advertisement