Vayam Bharat

Uttar Pradesh: इटावा में सड़क सुरक्षा अभियान में डीएम और एसएसपी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाए रिफ्लेक्टर

इटावा: जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. शरद ऋतु में कोहरे के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया है. नवीन मंडी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अधिकारियों ने स्वयं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाए और लोगों से भी ऐसा करने की अपील की. उन्होंने बताया कि, रिफ्लेक्टर रात में वाहनों को दूर से दिखाई देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है.

Advertisement

 

जीवन एक ही बार मिलता है: इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को जीवन की कीमत समझाते हुए कहा कि लापरवाही बरतने से कई बार अनमोल जीवन खत्म हो जाता है, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, कम गति से वाहन चलाएं और स्टंट करने से बचें.

अधिकारियों का कहना है कि: “शरद ऋतु में कोहरा छा जाने से दृश्यता कम हो जाती है. ऐसे में रिफ्लेक्टर वाहनों को सुरक्षित बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं. हम चाहते हैं कि लोग सुरक्षित यात्रा करें और अपने परिवारों के पास खुशी से रहें”
कार्यक्रम में उपस्थित रहे: अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री द्रविण कुमार सिंह, प्रभारी यातायात इटावा श्री सूबेदार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी.

Advertisements