Uttar Pradesh: फतेहपुर में विद्युत चेकिंग व बकाया वसूली करने गई टीम के साथ मारपीट, मचा हड़कंप

Uttar Pradesh: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद विद्युत उपकेंद्र की टीम थाना जहानाबाद के क्षेत्र ग्राम जाफरपुर सिठर्रा में विद्युत चेकिंग व बकाया वसूली करने टीम गई थी जैसे ही गांव में कुछ बकायदारों की विद्युत कनेक्शन को विच्छेद किया तो गांव में हड़कंप मच गया.

इसी दौरान पंकज गावस्कर अपनी टीम के साथ देवेंद्र कुमार के घर पहुंची तो इस दौरान देवेंद्र कुमार के परिजन आकर हंगामा करने लगे हंगामा की, सूचना पर विद्युत विभाग कर्मियों ने 112 नंबर कॉल कर पुलिस की मदद ली, जिस पर देवेंद्र कुमार के परिजन आक्रोशित होते हुए विद्युत विभाग कर्मियों के साथ मारपीट करने के साथ-साथ पुलिस से झड़प करने लगे, झलक के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट का माहौल हो गया मारपीट का माहौल हो गया.

मारपीट की सूचना विद्युत कार्मियों ने पुलिस को सूचना दिया जिसपर पीआरबी की टीम मौके पर पहुंच गई, मौके से दो युवकों को हिरासत में ले लिया घटना के उपरांत विद्युत कर्मी टीजी टू पंकज गावस्कर ने थाना जहानाबाद में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया जांच कर कार्यवाही की जाएगी. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही हैं.

 

 

 

Advertisements
Advertisement