Uttar Pradesh: हरदोई में युवक ने फरसे से गला काटकर की पत्नी की निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक युवक ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी की फरसे से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा सैकड़ों की तादात में ग्रामीण भी एकत्र हो गए, हत्या की वजह क्या रही, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

 

हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत रावल गांव में शनिवार को ज्ञानेंद्र प्रजापति ने किसी बात को लेकर अपनी 23 वर्षीय पत्नी कीर्ति की फरसे से गला काट कर हत्या कर दी, बताया गया कि कीर्ति और ज्ञानेंद्र की शादी ढाई साल पहले हुई थी. जिनकी एक 6 महीने की बेटी भी है। मृतका का मायका क्षेत्र के लहराई गांव में है, घटना के बाद ज्ञानेंद्र मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

वहीं इस जघन्य हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे के कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से हत्या में प्रयुक्त फरसा भी पड़ा मिला.

एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह का कहना है कि, आरोपी को हिरासत में लिया गया है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisements