Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लोहड्डा मेँ कक्षा 12 के छात्र वंश तंवर की हत्या सौ बीघा जमीन के लालच में बुआ ने तीन लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से 55 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपी बुआ, शूटर समेत तीन फरार हैं.
पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वंश तंवर 30 नवंबर को अपने दोस्त गांव टिटौडा निवासी आदित्य के साथ बाइक पर सवार होकर खतौली जा रहा था. रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने वारदात में शामिल गांव खेड़ी रांगढान निवासी योगेश और प्रविंद्र को गंगनहर पटरी दूधली कट और मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ निवासी सतीश और खेड़ी रांगढान निवासी अजय उर्फ लुक्का को गांव खेड़ी के जंगल में बंद पड़ी सीमेंट की फैक्टरी से गिरफ्तार किया.
आरोपियों से पूछताछ की तो वंश हत्याकांड का खुलासा किया. एसपी सिटी ने बताया कि दिल्ली के नारायणा में रह रही वंश की बुआ बबीता ने अपनी बुआ के बेटे योगेश के साथ मिलकर साजिश रची और तीन लाख रुपये सुपारी दी थी. वारदात में शामिल खेड़ी रांगढान निवासी उपेंद्र, बबीता और मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ निवासी सूरज फरार हैं.