मुरादाबाद में हिंदू समाज के व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के बाद हंगामा मच गया. ये मामला मुरादाबाद की सबसे पॉश कॉलोनी TDI सिटी का है, जहां रहने वाले डॉ. बजाज नाम के व्यक्ति ने अपना मकान डॉ. इकरा चौधरी को बेच दिया है जिसको लेकर कॉलोनी के लोगों में खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि यहां करीब 450 परिवारों के 1700 से 1800 लोग रहते हैं जोकि एक ही समुदाय से जुड़े हैं.
लोगों का ये भी कहना है कि कॉलोनी बसने के समय तय किया गया था कि यहां किसी अन्य समाज की रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी. इसके बाद भी डॉ. बजाज ने ये रजिस्ट्री मुस्लिम समाज के व्यक्ति को करा दी. कॉलोनी के लोगों का ये भी कहना है कि डॉ. बजाज ने जिसे मकान बेचा है उसके पड़ोसी ने उनको ऑफर दिया था कि घर वो खरीद लेंगे, लेकिन फिर भी चोरी से मकान बेच दिया.
कॉलोनी के लोगों ने बीजेपी विधायक से की बात
फिलहाल कॉलोनी वासियों का कहना है कि हमने प्रशासन और भाजपा विधायक से इस मामले में बात की है ताकि रजिस्ट्री वापस हो और जो उसका पैसा है वो कॉलोनीवासी मिलकर देने को तैयार हैं, लेकिन किसी भी दूसरे समाज के व्यक्ति को नहीं आने देंगे.
कॉलोनी में रहने वाली सोनिया गुप्ता का कहना है कि हमारे घर के बराबर में डॉक्टर बजाज रहते है, जिन्होंने बिना किसी सूचना के अन्य संप्रदाय के लोगों को मकान बेच दिया और उसी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि आज ये एक के साथ हुआ है आगे औरों के साथ होगा तो ये चीजें जानकारी में होनी चाहिए. हम सभी 400 से 450 परिवार यहां रहते हैं.
TDI सिटी में 450 मकान, सभी हिंदू: कॉलोनी वासी
कॉलोनी के ही रहने वाले अरविंद अग्रवाल का कहना है कि TDI सिटी में 450 मकान हिंदुओं के हैं, जिसमें 1700 से 1800 लोग रहते हैं. कॉलोनी में डॉ. अशोक बजाज रहते थे जिन्होंने इकरा चौधरी को ये मकान बेच दिया, वो अपने पडोसी और लोगों से कहते रहे कि मैं मकान तुमको बेचकर जाऊंगा और जब ये कॉलोनी बसाई थी तब ये तय हुआ था कि इस कॉलोनी में किसी दूसरे समाज के व्यक्ति को रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी और फिर भी उन्होंने रजिस्ट्री करा दी. उसके बाद बताया कि मैंने इसको रजिस्ट्री कर दी है और चले गए.
हम उनके रुपये भी देने को तैयार: कॉलोनी वासी
उनका कहना है कि मंदिर के सामने ही इनका मकान है तो प्रशासन से हमारी मांग है कि जिस समुदाय के व्यक्ति ने मकान लिया है, उससे हमारे समुदाय के व्यक्ति को वापस दिलाया जाए. जो पैसा उसने उनको दिया है वो पैसा कॉलोनी वाले देने को तैयार हैं. कोई ऐसी बात ना करे जिससे आपसी असमंजस पैदा हो या हिंदू मुस्लिम भाईचारे को चोट पहुंचे. हमने इसलिए मामले में एडीएम सिटी, एसपी सिटी और भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से बात की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे. आज धरना प्रदर्शन किया गया है कि हमारी सुनवाई शासन-प्रशासन तक पहुंचे और समस्या का समाधान करें.
मुरादाबाद के डीएम ने क्या बताया?
पूरे मामले में मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह का कहना है कि TDI सिटी के लोगों ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति विशेष ने किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को मकान बेचा है. इसको लेकर वहां के लोगों को आपत्ति थी. ये प्रकरण प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है और सभी पक्षों से इसमें लगातार वार्ता चल रही है. हमारा प्रयास है कि इसका जो समाधान है वो सबकी सहमति से निकले और किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने की चीजें इसमें ना हों. सभी लोगों से हम संपर्क में हैं और अभी लोग प्रशासन की बातों को मान भी रहे हैं. मेरा विश्वास है कि हम जल्द इसमें बेहतर समाधान निकालेंगे.