सहारनपुर में मुस्लिम युवतियों को हिंदू लड़के के साथ घूमने के शक पर हिजाब उताकर मारपीट की गई. जब लड़का मुस्लिम निकला तो आरोपियों ने लड़कियों के परिजनों को बुलाने की धमकी दी. मुस्लिम युवकों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. घटना शुक्रवार 13 दिसंबर की है. वीडियो अब सामने आया है.
मामला थाना देवबंद क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. पीड़ित युवतियों ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
URGENT: Viral video claimed to be from Darul Uloom Waqf Deoband, UP.
Two Muslim women's burqa was forcefully removed, they were thrashed and allegedly molested by a Muslim mob, because they were travelling with Hindu men.
Requesting you to immediately investigate and take… pic.twitter.com/G4YCFBFxdA
— Treeni (@TheTreeni) December 13, 2024
क्या है पूरा मामला
दो लड़कियां बुर्का पहनकर इस्लामियां कॉलेज के पास खड़ी थीं. उनके हाथ में गिफ्ट आइटम था और एक युवक से बात कर रही थीं. तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने उन्हें रोक लिया. दोनों लड़कियों से कहा- तुम मुस्लिम होकर दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही हो? इस पर लड़कियों ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने दोनों मुस्लिम लड़कियों का हिजाब उतरवाया और उनका वीडियो बनाया.
वीडियो बनाने का विरोध करने पर कर दी पिटाई लड़कियों से कहा कि अपने पिता और भाई से बात कराइए. दोनों लड़कियों ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो युवकों ने एक लड़की को 2 थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो में दिख रहा है कि जब युवक जबरन हिजाब उतार रहे हैं तो लड़कियां कह रही हैं कि वो मुस्लिम ही हैं और वो यहीं पर रहती हैं. वो किसी से मिलने नहीं आई थीं. बल्कि ये लड़का सहारनपुर जाने का रास्ता पूछ रहा था.
फिर भी आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी. हालांकि लड़कियां वहां से चली गईं. पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना देवबंद इंस्पेक्टर सुनील नागर का कहना है कि मामले में लड़कियों ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.