Uttar Pradesh: “समन्वय-2025” में डॉ.कुमार विश्वास देंगे “अपने-अपने राम” की प्रस्तुति, सहारनपुर में CIS करा रही कार्यक्रम, 3 घंटे राममयी होगा वातावरण

Uttar Pradesh: सहारनपुर में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज (CIS) द्वारा आयोजित तृतीय वार्षिक समारोह “समन्वय-2025” की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इस भव्य आयोजन में विश्व प्रसिद्ध कवि डॉ.कुमार विश्वास अपनी चर्चित प्रस्तुति “अपने-अपने राम” से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे, ये कार्यक्रम 22 मार्च यानी कल शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक स्वास्तिक रिजॉर्ट्स अंबाला रोड पर होगा.

Advertisement

आज अंबाला रोड पर प्रेसवार्ता में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने बताया कि CIS गत वर्षों की अपार सफलता के बाद एक बार फिर एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संध्या का आयोजन करने जा रहा है, इस कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च जनप्रतिनिधि, संत समाज एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित 3 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में दर्शकों को विशाल एवं भव्य श्रीराम मंदिर की झलक भी देखने को मिलेगी। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं, ताकि रामायण के चरित्रों और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. CIS द्वारा पूर्व में सहारनपुर की जनता को गुरदास मान और सोनू निगम जैसे दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियों से जोड़ा गया था. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष डॉ.कुमार विश्वास अपने काव्य प्रवाह से समां बांधेंगे.

कार्यक्रम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपकरण, सिक्योरिटी गार्ड एवं बाउंसरों रहेंगे. इसके अलावा पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित सरकारी विभागों से सभी आवश्यक अनुमति ली जा रही हैं, आयोजन समिति ने आश्वासन दिया है कि, सभी व्यवस्थाएं नियमानुसार एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप होंगी.

Advertisements