Uttar Pradesh: श्रावस्ती में बुजुर्ग किसान को दो लोगों ने परिवार सहित मिलकर पीटा, गंभीर रूप से घायल हुआ किसान

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के नवीन मार्डन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान को पालतू मवेशी के खेत में जाने से मना करने पर दो लोगों ने परिवार सहित मिलकर पिटाई कर दी , जिसमें बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूरा मामला नवीन मार्डन थाना क्षेत्र का है जहां पर एक पालतू मवेशी को खेत से भगाने के बाद 70 वर्षीय किसान की पिटाई का मामला सामने आया है यह घटना ग्राम पंचायत कल्याणपुर के मजरा पटना कोठार में शनिवार को हुई.

किसान सियाराम मौर्य ने बकरी को अपने खेत से भगाया उन्होंने बकरी के मालिकों से भविष्य में ऐसा न करने की बात कही क्योंकि उनकी फसल का नुकसान हो रहा था
इस पर गांव के ही बनारस अली और सुल्तान अली ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया.

इस दौरान आरोपियों ने लात घूंसे से बुजुर्ग की पिटाई की इस हमले में सियाराम मौर्य को गंभीर चोट आई है मामूली कहा सुनी से शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया ,मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

Advertisements
Advertisement