Uttar Pradesh: श्रावस्ती में मायके से नहीं आई पत्नी तो फंदा लगाकर पति ने दे दी जान…

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में होली मनाने मायके गई नवविवाहिता पति के तमाम प्रयास के बाद भी वापस घर नहीं लौटी। इससे नाराज होकर उसने फंदा लगाकर जान दे दी, गिलौला के ग्राम मीरामऊ निवासी रामलखन साहू (25) का तीन साल पहले बंतवारा निवासी रेनू से विवाह हुआ था. छह माह पूर्व रेनू का गउना आया था.

जानकारी के मुताबिक होली मनाने के लिए रेनू मायके गई थी, उसे विदा कराने के लिए रामलखन अपनी ससुराल गया, लेकिन वह नहीं लौटी, इसके बाद भी उसे बुलाने के लिए तमाम प्रयास किए, लेकिन वह नहीं आई, इससे आहत रामलखन ने छत के कुंडे से साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक के पिता पट्टू की सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.

थानाध्यक्ष गिलौला जयहरि मिश्रा बताते हैं कि, मृतक शराब का आदी भी था, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है राम लखन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement