Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेमिका के धोखा देने से था परेशान

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, शाहगंज-अकबरपुर रेल मार्ग पर मीरपुर प्रतापपुर गांव के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, मृतक की पहचान पतारखास निवासी 23 वर्षीय अमन प्रजापति के रूप में हुई है. अमन अपनी मां के साथ रहता था, जबकि उसके पिता हौसिला प्रजापति बाहर रहते हैं, स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक ने प्रेमिका के धोखा देने से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना बेलवाई और नोनरा फाटक के बीच हुई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी शाहगंज और अखंडनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने बताया कि, घटना के बाद एक युवती भी मौके पर पहुंची और रोने लगी, वह थाना क्षेत्र के किसी गांव की रहने वाली बताई जा रही है।अखंडनगर थाना प्रभारी श्याम सुंदर के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

Advertisements